Site icon Overlook

IPL 2024: 21 मार्च से 26 मई के बीच हो सकता है आईपीएल,

जून में होने वाले विश्वकप से पहले सारी निगाहें आईपीएल पर हैं, लेकिन लीग का कार्यक्रम अब तक जारी नहीं हुुआ है। आईपीएल की संचालन परिषद के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने खुलासा किया है कि इस बार लीग का कार्यक्रम एक साथ नहीं बल्कि चरणों में जारी किया जाएगा। ऐसा लीग और आम चुनाव के आपस में टकराने के चलते हो रहा है। लीग को दो माह के अंदर कराना है। इसका आयोजन 21 या 22 मार्च से 25 या 26 मई तक संभव है। धूमल बताते हैं कि आईपीएल और महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की तैयारियों पर काम चल रहा है। डब्ल्यूपीएल फरवरी के मध्य से 10 मार्च तक और आईपीएल 21, 22 मार्च से शुरू कर 25, 26 मई तक खत्म करने की योजना है। टी-20 विश्वकप जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू होने जा रहा है। भारत का मैच चार जून को है। कोशिश यह रहेगी कि हम इससे एक सप्ताह पहले आईपीएल को खत्म कर लें। इस बार की चुनौती यह है कि देश में आम चुनाव हैं। ऐसे में पूरे आईपीएल का कार्यक्रम एक साथ जारी करना संभव नहीं होगा। चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद कई चीजें निर्भर करेंगी।

Exit mobile version