Site icon Overlook

IPL 2021 के 2nd फेज से पहले पूरे रंग में दिखे मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या- जड़ा हेलीकॉप्टर शॉट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का दूसरा फेज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है। दूसरे फेज का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, प्रैक्टिस सेशन के दौरान काफी अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हार्दिक हेलीकॉप्टर शॉट लगाते दिख रहे हैं। हार्दिक हेलीकॉप्टर शॉट लगाने में माहिर हैं और इंटरनेशनल लेवल पर भी ये शॉट लगा चुके हैं।

आईपीएल से ठीक पहले हार्दिक का रंग में लौटना मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा संकेत है, क्योंकि हाल में श्रीलंका दौरे पर वह काफी संघर्ष करते नजर आए थे। हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस टीम का अहम हिस्सा हैं। आईपीएल 2021 में हिस्सा लेने वाली ज्यादातर फ्रेंचाइजी टीमें प्रैक्टिस शुरू कर चुकी हैं।

हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पांड्या टीम के साथ यूएई नहीं पहुंचे थे, दोनों कुछ दिन बाद यूएई पहुंचे और फिर अनिवार्य क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद टीम से जुड़े।

Exit mobile version