Site icon Overlook

IPL 2019: विराट कोहली ने एमएस धौनी से कहा- मिलते हैं 23 मार्च को-VIDEO

भारतीय क्रिकेट- फैंस को अब 23 मार्च का बेसब्री से इंतजार है जब आईपीएल के 12वें संस्करण का आगाज होगा। आईपीएल 2019 का पहला मुकाबला विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और महेंद्र सिंह धौनी की चेन्नई सुपरकिंग्स टीमों के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विराट और धौनी की एक वीडियो शेयर की गई है जिसमें ये दोनों दिग्गज क्रिकेटर एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। इस वीडियो में बेंगलुरु और चेन्नई यानी विराट और धौनी की टीमों के फैंस एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखाई दे रहे हैं, कोहली… कोहली… और धौनी… धौनी…चिल्ला रहे हैं।

इस वीडियो के आखिरी में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी अपनी-अपनी टीमों की जर्सी पहनकर बॉल्कनी में चाय पीते खड़े हैं। धौनी से विराट पूछते हैं, क्या लग रहा है…? इस पर धौनी जवाब देते हैं, ‘धौनी और कोहली तो सिर्फ नाम हैं ।’ इस पर विराट कहते हैं, ‘चलो फिर गेम दिखाते हैं।’ जिस पर धौनी जवाब देते हैं, ‘बिल्कुल। 23 मार्च को। देर मत करना।’  इस पर विराट मुस्कुराते हुए कहते हैं ‘श्योर।’गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धौनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को अपने नेतृत्व में तीन बार आईपीएल खिताब जीताया है। वहीं विराट कोहली की नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में है। अब देखना है इस बार कौन बाजी मारता है।

Exit mobile version