Site icon Overlook

Instagram में जोड़ा गया WhatsApp वाला फीचर, जानें कैसे करेगा काम

नई दिल्ली । अगर आप WhatsApp वॉयस मैसेज का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए एक और विकल्प उपलब्ध है। Facebook की स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म Instagram ने अपने ऐप में एक नया फीचर जोड़ा है। इस फीचर के जरिए अब आप Instagram के जरिए भी वॉयस मैसेज भेज सकेंगे। इसके लिए Instagram ऐप में एक माइक्रोफोन बटन को जोड़ा गया है। इस बटन को प्रेस करके आप WhatsApp की तरह ही Instagram में भी वॉयस मैसेज भेज सकेंगे।

WhatsApp की तरह ही आप Instagram में भी एक बार माइक्रोफोन का बटन प्रेस करके वॉयस मैसेज को रिकार्ड करके अपने कॉन्टैक्ट में से किसी को भी या किसी ग्रुप में भेज सकते हैं। यह वॉयस मैसेज रिसीवर को एक Wav फाइल फार्मेट में मिलता है जो किसी भी म्यूजिक प्लेयर को सपोर्ट करता है। यह फाइल WhatsApp की तरह ही सुनने के बाद भी हटता नहीं है इसका मतलब यह है कि आप इस वॉयस मैसेज को दोबारा सुन सकते हैं।

Instagram में इस तरह भेज सकते हैं वॉयस मैसेज

विशाल शाह बने भारत में Instagram के प्रोडक्ट हेड

Instagram ने भारत में अपने नए प्रोडक्ट हेड की घोषणा कर दी है। फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी ने विशाल शाह को भारत में Instagram का प्रोडक्ट हेड बनाया है। शाह 2015 में Instagram से जुड़े थे। शाह से पहले Instagram के प्रोडक्ट हेड Adam Mosseri थे जिन्हें अक्टूबर में हेड बनाया गया था। Instagram के हेड के रूप में शाह के पास कंज्यूमर, बिजनेस और रिवेन्यू प्रोडक्ट डिवीजन दिया गया है। साथ ही रिसर्च, ऐड्स और IGTV के अलावा शॉपिंग का भी कार्यभार दिया गया है।

Exit mobile version