Site icon Overlook

Indian Air Force के जांबाज़ का बॉलीवुड कर रहा ‘अभिनंदन’, सकुशल वापसी की मांगीं दुआएं

मुंबई। पुलवामा टेरर अटैक की जवाबी कार्रवाई के तौर पर भारतीय वायु सेना द्वारा की गयीं Air Strikes के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफ़ी बढ़ गया है। बुधवार को भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पाकिस्तानी सेना के क़ब्ज़े में होने की ख़बर जैसे ही सच साबित हुई, देशभर में उनकी सलामती की दुआएं की जानें लगी हैं।

सोशल मीडिया भी विंग कमांडर की बहादुरी के चर्चों से पट गया है और उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेहद शांति से पाकिस्तानी अधिकारियों के सवालों के जवाब दे रहे हैं। लोग विंग कमांडर की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ अभिनंदन की सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। साथ ही Say Not War भी सोशल मीडिया में ट्रेंड होने लगा है।

Exit mobile version