Site icon Overlook

भारत-तालिबान के बीच पहली आधिकारिक बातचीत, जयशंकर ने जताया आभार

भारत और अफगानिस्तान के रिश्तों में एक नया अध्याय जुड़ गया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अफगान तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताक़ी से पहली बार आधिकारिक बातचीत की।

इस बातचीत में जयशंकर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करने के लिए मुत्ताक़ी का आभार जताया। इस हमले की तालिबान सरकार द्वारा की गई आलोचना को भारत ने ‘गंभीरता से सराहा’ है।

जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, “आज शाम अफगान कार्यवाहक विदेश मंत्री मुत्ताक़ी से अच्छी बातचीत हुई। पहलगाम हमले की उनकी कड़ी निंदा के लिए धन्यवाद।”

इसके साथ ही जयशंकर ने अफगान जनता के साथ भारत की पारंपरिक मित्रता और विकास में सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने अफवाहों और झूठे प्रचार के ज़रिए भारत-अफगान रिश्तों में दरार पैदा करने की कोशिशों को खारिज करने के मुत्ताक़ी के रुख की भी सराहना की।

ये ऐतिहासिक बातचीत ऐसे समय पर हुई है जब कुछ ही दिन पहले भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी थी — एक ऑपरेशन जो पहलगाम हमले की प्रतिक्रिया में शुरू किया गया था।

ध्यान देने वाली बात ये है कि अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद भारत और अफगानिस्तान के बीच यह पहली औपचारिक राजनीतिक बातचीत है। हालांकि भारत ने अब तक तालिबान सरकार को औपचारिक मान्यता नहीं दी है, लेकिन वह हमेशा से अफगान ज़मीन को आतंकवाद के लिए इस्तेमाल न किए जाने की बात करता रहा है।

इस चर्चा से दोनों देशों के बीच भविष्य में सहयोग के रास्ते खुलते नज़र आ रहे हैं।

Exit mobile version