Site icon Overlook

IND vs SL: टीम की तरफ से ऋषभ पंत को कौन सी दो सलाह मिली हैं? कप्तान रोहित शर्मा..

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने शॉट के लिए हमेशा से चर्चा में रहे हैं। अपने एग्रेसिव खेल के चलते वह कई बार सस्ते में विकेट गंवा चुके हैं, लेकिन इसी रवैये से खेलते हुए उन्होंने कई बार इंडिया  टीम को मुश्किल से बाहर भी निकाला है। कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि पंत जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, हमें उन्हें वैसे ही अपनाना  होगा। रोहित ने यह भी बताया कि पंत से हालात और पिच को देखते हुए बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया है। पंत को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में प्लेयर आफ द सीरिज चुना गया। रोहित ने दूसरे टेस्ट मैच के बाद कहा, ‘हमें पता है कि वह कैसे बल्लेबाजी करते है और एक टीम के रूप में हम उसे स्वाभाविक खेल दिखाने की फ्रीडम देना चाहते हैं। लेकिन उससे कहा गया है कि मैच की स्थिति और पिच को भी ध्यान में रखे।’ उन्होंने कहा, ‘वह बेहतर होता जा रहा है। कई बार ऐसा भी होता है कि आप सिर पीटने लगते हैं कि उसने ऐसा शॉट क्यों खेला लेकिन हमें उसे उसी रूप में स्वीकार करना होगा, जैसे वह खेलता है।’

उन्होंने कहा, की वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो आधा घंटे या 40 मिनट में मैच का रुख बदल सकता है। उसकी विकेटकीपिंग भी बहुत अच्छी है और हर मैच में उसके प्रदर्शन में सुधार आ रहा है। ‘ टेस्ट कप्तानी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘टीम में कुछ सीनियर खिलाड़ी हैं जो खेल को बखूबी समझते हैं और अपनी राय देते हैं। मेरी अपनी समझ है। कप्तानी के मामले में मेरा फलसफा यही है कि उस समय जो सही लगे, वही फैसला लो।

Exit mobile version