Site icon Overlook

HDFC बैंक में है अकाउंट तो आपकी होने वाली है बल्ले-बल्ले, अब होगा बड़ा फायदा

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank  ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ग्राहकों को बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों को बढ़ा दिया है.  ये बढ़ोतरी अगले सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा (RBI MPC Meeting) से ठीक एक सप्ताह पहले आई है. 1 दिसंबर से FD पर ब्याज की बढ़ी हुई दरें लागू हैं. 

7 दिन से लेकर 10 साल की करा सकते हैं FD

HDFC बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपोजिट (FD) की सुविधा देता है. साथ ही HDFC बैंक सीनियर सिटीजन्स को FD (fixed deposits) पर अतिरिक्त ब्याज भी देता है.

ये हैं लेटेस्ट रेट्स

टेन्‍योरब्‍याज दर
7 – 14 दिन2.50%
15 – 29 दिन2.50%
30 – 45 दिन3.00%
46 – 60 दिन3.00%
61-90 दिन3.00%
91 दिन – 6 महीने3.50%
6 महीने 1 दिन9 महीने- 4.40%
9 महीने 1 दिन <1 साल4.40%
1 साल4.90%
1 साल 1 दिन – 2 साल5.00%
2 साल 1 दिन – 3 साल5.15%
3 साल 1 दिन- 5 साल5.35%
5 साल 1 दिन – 10 साल5.50%

सीनियर सिटीजंस को होगा ज्यादा फायदा

इसके अलावा बैंक सीनियर सीटिजन्स को 0.25 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. अगर कोई ऑनलाइन एफडी करता है तो भी उसे ज्यादा फायदा मिलेगा. बैंक 0.10 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. इससे पहले 36 और 60 महीने की एफडी पर ग्राहकों को 6.05 फीसदी और 6.4 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था.

Exit mobile version