ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी में बुधवार शाम आयोजित पंजाबी गायक गुरु रंधावा का कार्यक्रम हंगामे की भेंट चढ़ गया। रंधावा के मंच पर पहुंचते ही लोग कुर्सियों पर खड़े हो गए तो पीछे खड़ी भीड़ ने गुरु रंधावा को देखने के लिए हंगामा शुरू कर दिया और कुर्सियां तोड़ दीं। बेकाबू भीड़ मंच की ओर बढ़ी तो अफरा-तफरी मच गई। युवतियां भीड़ में फंस गईं। युवतियों के साथ शरारती तत्वों ने अभद्रता भी की।
भीड़ की नियंत्रित करने के लिए गायक ने आयोजकों को बुलाया। मां-बेटी भी भीड़ में फंस गईं। बच्ची का दम घुटने लगा। गुरु रंधावा के अनुरोध पर भीड़ में से कुछ लोगों ने मां-बेटी की जान बचाकर उन्हें मंच तक पहुंचाया। एक शराबी युवक भी भीड़ में कुचल गया। बाउंसरों ने बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां चलाईं। हंगामे की सूचना मिलते ही सीएसपी देवेंद्र सिंह कुशवाह व डीएसपी ट्रैफिक विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इससे पहले कार्यक्रम में गिनती के पुलिस जवान थे।
हंगामे के बीच सिर्फ 12 मिनट ही गाना गा पाए रंधावा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ मिक्सड मार्शल आर्ट्स के तत्वावधान में जेयू के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में पंजाबी गायक गुरु रंधावा रात 7:45 बजे मंच पर आए। उनके आने से पहले ही लोगों की भीड़ थी। वीवीआईपी व वीआईपी कुर्सियां पहले ही फुल हो चुकी थीं। पीछे बैठे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। बेकाबू भीड़ ने कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया। भीड़ ने मंच तक पहुंचने का प्रयास किया। बाउंसरों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी चलाईं। जिससे माहौल और बिगड़ गया। 12 मिनट ही गुरु रंधावा गाना गाकर मंच से उतरकर चले गए।
भीड़ के बेकाबू होते ही अचानक साउंड सिस्टम भी बंद हो गया। जिससे स्थिति और बिगड़ गई। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। फुटबॉल ग्राउंड भी बेकाबू भीड़ ने तहस-नहस कर दिया। तार फेंसिंग उखाड़ दीं। चंद मिनटों में सुंदर ग्राउंड की तस्वीर ही बदल गई। गमले भी तोड़ दिए। ग्राउंड में लगाई गई अस्थाई कैंटीन का सामान भी लोग लूटकर ले गए। भीड़ ने प्रोफेसरों के आवास में घुसने का प्रयास किया। जिसके कारण आवास में रहने वाले लोग 30 मिनट तक दहशत में रहे।
रामू मंच से बोले- बाउंसर संयम बरतें, लाठियां न चलाएं
गुरु रंधावा ने एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रामू तोमर को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बुलाया। रामू ने मंच पर पहुंचकर बाउंसरों से अपील की कि वह संयम बरतें। लाठियां नहीं चलाएं। इस बीच ग्राउंड पर काफी हंगामा हो रहा था।
युवतियों के साथ अभद्रता
गुरु रंधावा को सुनने के लिए युवतियां भी काफी संख्या में पास लेकर आई थीं। हंगामा शुरू होते ही भीड़ में युवतियां फंस गईं। कुछ लोगों ने युवतियों के साथ अभद्रता भी की। चीख- पुकार के बीच किसी तरह से युवतियां बाहर निकलीं। बाहर निकलने के बाद युवतियों का कहना था कि भविष्य में ऐसे किसी कार्यक्रम में नही आएंगी।
चौराहे पर लगा जमा, एंबुलेंस व डीआईजी की गाड़ी फंसी
जेयू कैंपस से भीड़ को खदेड़े जाने के बाद राजमाता चौराहे पर जाम लग गया। जाम में एंबुलेंस के साथ ही डीआईजी की कार भी फंस गई। लगभग एक घंटे तक जाम की स्थिति रही।
हंगामे के बाद पहुंची पुलिस
आयोजकों ने 7 हजार के लगभग फ्री पास वितरित किए जाने की घोषणा की थी, लेकिन कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोग जमा थे। इसके बाद भी पुलिस अलर्ट नहीं हुई। सुरक्षा के लिए आयोजकों ने बाउंसरों की व्यवस्था की थी। कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस के चंद जवान घूम रहे थे, जो हंगामा शुरू होते ही इधर-उधर हो गए। हंगामे की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस व बाउंसरों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भी चलाईं और ग्राउंड को खाली कराया।
नुकसान की सूचना नहीं
कार्यक्रम के दौरान हंगामा होने की जानकारी मिली है, लेकिन ग्राउंड में किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। गुरुवार को जाकर पता करूंगा, कितना नुकसान हुआ।
-केएस गुर्जर, सुरक्षा अधिकारी
उम्मीद से ज्यादा लोग कार्यक्रम में आ गए। हमने पास की व्यवस्था की , लेकिन बिना पास के भी लोग कार्यक्रम में आ गए थे। गुरु रंधावा को नजदीक से देखने के लिए युवा धक्का-मुक्की करने लगे । सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम को समय से पहले ही स्थगित करना पड़ा। कार्यक्रम के लिए हमने प्रशासन से अनुमति ली थी, लेकिन पुलिस बल की कमी थी।