Site icon Overlook

CM नीतीश, लालू-राबड़ी और तेजस्वी ने जताया दु:ख, बिहार के पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह का निधन?

हरिनारायण सिंह के निधन पर सीएम नीतीश कुमार, राजद के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव सहित कई वरिष्‍ठ नेताओं ने गहरा दु:ख जताया है।

हरिनारायण सिंह भोजपुर जगदीशपुर से विधायक रह चुके हैं। उनके निधन की सूचना मिलते ही घर पर समर्थकों और शुभचिंतकों की भीड़ इक्‍ट्ठा हो गई है।

 सीएम नीतीश ने दु:ख व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि हरिनारायण सिंह एक कुशल राजनेता और प्रसिद्ध समाजेसवी थे। वे मृदुभाषी और सरल स्‍वभाव के व्‍यक्ति थे।

वह 1985 से 1990 तक जगदीशपुर (भोजपुर) से विधायक और मंत्री रहे। उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने ईश्‍वर से दिवंगत की आत्‍मा की शांति और उनके परिवारीजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

Exit mobile version