Site icon Overlook

CM योगी: माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो हम निपटना जानते हैं, सपा के एजेंट हैं ओवैसी

कानपुर में बीजेपी की बूथ लेवल मीटिंग को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने ओवैसी को समाजवादी पार्टी का एजेंट बताते हुए माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया।

योगी ने कहा कि मैं चाचा जान और अब्बा जान के अनुयायियों से कहूंगा कि अगर प्रदेश की भावनाओं को भड़काकर माहौल खराब करोगे तो सरकार सख्ती के साथ निपटना भी जानती है। हर व्यक्ति जानता है कि ओवैसी समाजवादी पार्टी के एजेंट बनकर प्रदेश में भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं।

योगी ने कहा कि सावधान होकर सुन लें, अगर प्रदेश की भावनाओं को भड़काकर माहौल खराब करोगे तो सख्ती के साथ निपटना भी सरकार जानती है। सीएम योगी ने कहा कि अब माफियाओं की सरपरस्त नहीं माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार है।

ओवैसी ने सोमवार को बाराबंकी में कहा था कि अगर सरकार NRC का कानून लाती है तो हम दोबारा सड़क पर उतरेंगे। साथ ही कहा कि बारबंकी में ही हम शाहीनबाग बना देंगे। ओवैसी ने अपने भाषण का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि हुकूमत अगर NRC, CAA का कानून लागू करती है, तो हम फिर से सड़कों पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। हमारी मांग है कि हुकूमत ने जिस तरह से तीनों कृषि क़ानून को वापस लिया है उसी तरह CAA, NRC का क़ानून भी वापस ले।

Exit mobile version