Site icon Overlook

Box Office पर 2.0 की कमाई का सैलाब, 8वें दिन अक्षय कुमार ने बनाया एक और रिकॉर्ड

मुंबई। बॉक्स ऑफ़िस पर अक्षय कुमार और रजनीकांत की फ़िल्म 2.0 की ज़ोरदार कमाई का सिलसिला जारी है।फ़िल्म पूरे देश में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। हालांकि सबसे अधिक योगदान हिंदी भाषाई संस्करण का रहा है, जिसके दम पर 2.0 ने पहले हफ़्ते में शानदार रकम जमा कर ली है। फ़िल्म ओवरसीज़ में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। ख़ास बात यह है कि 2.0 अक्षय कुमार के करियर की भी सबसे बड़ी कामयाबी बन चुकी है।

बुधवार को 2.0 की रिलीज़ के 8 दिन पूरे हो गये और फ़िल्म ने 7.75 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ हिंदी वर्ज़न का पहले हफ़्ते का कलेक्शन लगभग 139.75 करोड़ हो गया है। फ़िल्म ने ₹97.25 करोड़ के बेहतरीन ओपनिंग वीकेंड के बाद भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा। पहले सोमवार को फ़िल्म ने ₹13.75 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं मंगलवार को भी ज़्यादा गिरावट नहीं आयी और फ़िल्म ने ₹11.50 करोड़ जमा कर लिये। फ़िल्म ने बुधवार को 9.50 करोड़ जमा किये थे। पहले हफ़्ते में ही 2.0 स्त्री के कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी है। वहीं, अक्षय की सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्म बन चुकी है। अब तक टॉयलेट- एक प्रेम कथा अक्षय की सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली थी, जिसने 133.60 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। 

अक्षय की सबसे तेज़ 100 करोड़ी फ़िल्म

100 करोड़ में पहुंचने वाली 2.0 अक्षय कुमार की दसवीं फ़िल्म है। साथ ही 100 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली अक्षय की सबसे तेज़ फ़िल्म भी है। अक्षय की फ़िल्मों को 100 करोड़ तक पहुंचने में लगे दिन इस प्रकार हैं-

फ़िल्म की इस रफ़्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि दूसरे वीकेंड में इसका कलेक्शन ₹150 करोड़ के पड़ाव को पार कर जाएगा। इस कलेक्शन के साथ मंगलवार को 2.0 ने एसएस राजामौली की ‘बाहुबली- द बिगिनिंग’ के कलेक्शंस को पार कर लिया है। 2015 में आयी इस तेलुगु फ़िल्म के हिंदी वर्ज़न ने ₹117 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड बनाया था। ‘बाहुबली2’ रिलीज़ होने से पहले तक किसी डब हिंदी फ़िल्म की यह सबसे अधिक कमाई थी। हालांकि 2.0 और बाहुबली सीरीज़ की फ़िल्मों में फ़र्क यह है कि 2.0 डब फ़िल्म नहीं है, बल्कि तमिल के साथ तेलुगु और हिंदी में बनायी गयी है।

वर्ल्डवाइड 500 करोड़ पार

फ़िल्म ट्रेड से जुड़े सूत्रों के अनुसार, लगभग 500 करोड़ के बजट में बनी 2.0 दुनियाभर में ₹520 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है, जिसमें से ₹392 करोड़ सिर्फ़ भारत में कमाये हैं, जबकि ₹128 करोड़ ओवरसीज़ से आये हैं। फ़िल्म ने लगभग ₹370 करोड़ की रिकवरी रिलीज़ से पहले ही विभिन्न राइट्स के माध्यम से कर ली है। कुछ प्रमुख देशों में 2.0 के पहले हफ़्ते (29 नवंबर-5 दिसम्बर) के ग्रॉस कलेक्शंस इस प्रकार रहे-

Exit mobile version