Site icon Overlook

Bose Soundlink Flex ने भारत मे लांच किया अपना वायरलेस स्पीकर

भारत की बाजार मे Bose Soundlink Flex ने अपने वायरलेस स्पीकर लॉन्च किये है। यह पोर्टेबल स्पीकर है ,इसमें जबरदस्त साउंड और बेस का दावा किया गया है। इसके अंदर Bose PositionIQ टेक्नोलॉजी है जिसकी वजह से ऑडियो को एडजस्ट किया जा सकता है। यह पानी मे भीगने से कगराब नहीं होता ,इसे वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है। इसकी बैटरी का बैकउप 12 घंटे का है। इसे रिटेल ोे ऑनलाइन स्टोर्स पर 15,900 रुपये  मे आसानी से ख़रीदा जा सकता है।

Exit mobile version