Site icon Overlook

BB17: ‘अब परिवार के साथ नहीं देख सकते बिग बॉस’,

टेलीविजन के सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में आए दिन धमाका हो रहा है। शो में हर कोई किसी न किसी से लड़ाई-झगड़े के बहाने ढूंढता नजर आता है। वहीं, इस रियलिटी शो में इस हफ्ते पांच लोग नॉमिनेट हुए हैं। हालांकि, शो में आए दिन ईशा मालवीय और समर्थ एक-दूसरे के ज्यादा क्लोज होते नजर आते हैं। अब इस पर काम्या पंजाबी ने अपना रिएक्शन दिया है और बिग बॉस को पारिवारिक शो बताने से इंकार कर दिया है। काम्या ने लिखा, ”ईशा और समर्थ को धन्यवाद। अब मैं अपना पसंदीदा शो अपने परिवार के साथ नहीं देख सकती। कृपया हमें बख्श दें और इस घर को छोड़ दें और एक कमरा ले लें। शायद इसके बाद हम शो देख सकें और आप अपनी पसंदीदा हरकत कर सकें।” कई यूजर्स ने अभिनेत्री के ट्वीट का रिप्लाई किया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “हां बहुत अजीब हो गया था परिवार के साथ देखने में।” दूसरे यूजर ने लिखा, ”निर्माता गाली को म्यूट कर सकते हैं और मुख्य एपिसोड के कई हिस्सों को एडिट कर सकते हैं, लेकिन वे अभी भी इन सीन्स को क्यों दिखा रहे हैं क्योंकि वे इसे टीआरपी के लिए दिखाना चाहते हैं।”

Exit mobile version