Site icon Overlook

ब्यूटी पार्लर की आ़ड़ में गंदा धंधा: सजाने के दौरान ब्यूटीशियन खीच लेती थी दुल्हन की आपत्तिजनक तस्वीर, ब्लैकमेल करता था ब्वॉयफ्रेंड

ब्यूटी पार्लर में सजने-संवरने गई महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीर लेकर ब्यूटीशियन उसे अपने ब्वॉय फ्रेंड को दे देती थी। इसके बाद उसका ब्वॉय फ्रेंड उन तस्वीरो का गलत इस्तेमाल करता था। उन लड़कियों और महिलाओं को भेजकर वह ब्लैकमेल करता था। सुलतानगंज थाना इलाके के पत्थर की मस्जिद के समीप दानिया ब्यूटी पार्लर में यह खेल चल रहा था। जब कुछ महिलाओं को सच्चाई का पता चला तो बीते शनिवार की रात महिलाओं के परिजन पार्लर में पहुंचे और ब्यूटीशियन व उसके ब्वॉय फ्रेंड को पकड़ लिया।इधर, सुलतानगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये बीएनआर इलाके की रहने वाली ब्यूटीशियन और उसके ब्वॉय फ्रेंड रजनीश का मोबाइल बरामद कर लिया। सूत्रों की मानें तो दोनों मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं। सुलतानगंज थानेदार शेर सिंह यादव के मुताबिक दोनों पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस बाबत पार्लर के मालिक व पत्थर की मस्जिद इलाके के रहने वाले सब्बन मलिक पर भी एफआईआर की गई है।

कार्रवाई

पार्लर के मालिक पर भी एफआईआर की गई

जब्त दोनों मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं

किसी भी ब्यूटी पार्लर में जाते वक्त अगर वहां की गतिविधि संदिग्ध लगे तो तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से करें

चेहरे पर क्रीम लगा कहती थी-आंख बंद कीजिये मैडम

जिस ब्यूटीशियन को सुलतानगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह बेहद शातिर है। महिलाओं को शक न हो, लिहाजा ब्यूटीशियन फेशियल करते वक्त उनके चेहरे पर क्रीम लगाकर उनसे कहती थी-आंखें बंद कीजिये मैडम। इसके बाद चुपके से महिलाओं की तस्वीर खींच ली जाती थी। इसके बाद उसे अपने ब्वॉय फ्रेंड रजनीश को भेज देती थी।

पुलिस का बयान

इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया गया है। पुलिस ने शिकायत मिलते ही कार्रवाई की। इससे संबंधित अन्य लोगों व पार्लर मालिक के गतिविधियों की जांच भी की जा रही है। -शेर सिंह यादव, सुलतानगंज थानाध्यक्ष

रजनीश का कॉल डीटेल्स खंगालेगी पुलिस

पुलिस टीम इस मामले की हर पहलु पर जांच कर रही है। रजनीश का मोबाइल व उसके कॉल डीटेल रिकॉड को खंगाला जायेगा। इसके लिये पुलिस एक्सपर्ट की मदद भी लेगी। वह किन लोगों से बात करता था और वाट्स एप किनके संपर्क में था इन सभी पहलुओं पर पुलिस तफ्तीश करेगी।