
दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। उनके अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भी अहम योगदान दिया, जिससे भारत ने 252 रनों का लक्ष्य एक ओवर शेष रहते हासिल कर लिया।
रोहित ने ताबड़तोड़ अंदाज में की बल्लेबाजी
पहले पावरप्ले में रोहित ने तेज शुरुआत की और सिर्फ 41 गेंदों में अर्धशतक लगाया। उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड ने जबरदस्त वापसी की। ग्लेन फिलिप्स ने एक शानदार कैच लेकर गिल (31 रन, 50 गेंद) को आउट कर दिया। इसके बाद माइकल ब्रेसवेल ने विराट कोहली को LBW कर सिर्फ 1 रन (2 गेंद) पर पवेलियन भेज दिया।
रोहित भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 76(83) रन बनाकर स्टंप हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर (48 रन, 62 गेंद) और अक्षर पटेल (29 रन, 40 गेंद) ने 61 रनों की साझेदारी की, लेकिन अय्यर को रचिन रवींद्र ने मिचेल सेंटनर की गेंद पर लपक लिया। वहीं, ब्रेसवेल ने अक्षर को भी आउट कर दिया।
इसके बाद केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभाला। भारत लक्ष्य के करीब पहुंच चुका था, लेकिन तभी काइल जेमिसन ने हार्दिक (18 रन, 18 गेंद) को आउट कर दिया। केएल राहुल 34 रन (33 गेंद) पर नाबाद रहे और भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना दिया।
न्यूजीलैंड ने बनाए थे 251/7, भारत की स्पिन तिकड़ी ने दिखाया दम
इससे पहले, भारत के स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 251/7 के स्कोर पर रोक दिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके, जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।
रचिन रवींद्र और विल यंग ने न्यूजीलैंड को 57 रनों की अच्छी शुरुआत दी। लेकिन फिर चक्रवर्ती ने यंग (15 रन, 23 गेंद) को LBW कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद कुलदीप यादव ने कहर बरपाया और दो ओवर में दो बड़े विकेट झटके। पहले उन्होंने रचिन (37 रन, 29 गेंद) को क्लीन बोल्ड किया, फिर केन विलियमसन (11 रन, 14 गेंद) को कैच आउट कर खुद ही पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद रवींद्र जडेजा ने टॉम लैथम (14 रन, 30 गेंद) को आउट कर न्यूजीलैंड को और दबाव में डाल दिया। हालांकि, डेरिल मिचेल (63 रन, 101 गेंद) और माइकल ब्रेसवेल (53 रन, 40 गेंद)* ने न्यूजीलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
मिचेल ने संयमित पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें ज्यादा समर्थन नहीं मिला। वहीं, ब्रेसवेल ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद अर्धशतक जमाया, जिससे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को रन बचाने के लिए एक अच्छा स्कोर मिला।
भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी विजेता
भारत ने इस शानदार जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। कप्तान रोहित शर्मा की बेहतरीन पारी और भारतीय स्पिन गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।