स्कूली बच्चों का टूर 27 अक्तूबर को राजस्थान के उदयपुर गया था। इस टूर में करीब 71 छात्र छात्राएं गए थे। साथ में स्कूल की महिला टीचर व पुरुष शिक्षक गए थे। विद्यार्थियों के साथ स्कूल का डीन सूरज नागपाल भी गया था। छात्रों ने टूर से लौटने के बाद परिजनों को बताया कि उनके साथ सूरज नागपाल ने अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़छाड़ की है। स्कूली बच्चों का टूर 27 अक्तूबर को राजस्थान के उदयपुर गया था। इस टूर में करीब 71 छात्र छात्राएं गए थे। साथ में स्कूल की महिला टीचर व पुरुष शिक्षक गए थे। विद्यार्थियों के साथ स्कूल का डीन सूरज नागपाल भी गया था। छात्रों ने टूर से लौटने के बाद परिजनों को बताया कि उनके साथ सूरज नागपाल ने अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़छाड़ की है।