Site icon Overlook

Navratri: बनारस में स्वयं स्थापित चमत्कारी मां दुर्गा…

अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बीती रात मां दुर्गा की प्रतिमा की तस्वीर पोस्ट की। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि यह है बनारस में स्वयं स्थापित चमत्कारी दुर्गा जी…नवरात्रि में इनका दर्शन आपको अनेक वरदान देगा। इसके बाद उनके पोस्ट पर कमेंट करने वालों की बाढ़ सी आ गई। कोई मंदिर का पता पूछ रहा था तो कोई उसके बारे में जानकारी मांग रहा था। शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ ही शिव काशी का कण-कण शक्ति की आराधना में लीन हो गया काशी में नवरात्र के दौरान नौ दुर्गा और नौ गौरी की अलग अलग मान्यता है। मगर दर्शन और पूजन का मान दोनों ही प्रकार की देवियों का है। यहां शारदीय नवरात्र में नौ दुर्गा और चैत्र नवरात्र में नौ गौरी की पूजन की मान्यता है।