शादी की साड़ी में नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचीं आलिया भट्ट,

नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी के लिए बॉलीवुड से लेकर साउथ के सितारे दिल्ली पहुंच चुके हैं। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान पहले ही हो गया था। अब 17 अक्तूबर 2023 को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। पुरस्कारों को सम्मानित करने की लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है। अभिनेत्री को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए सम्मान से नवाजा गया है।