कॉफ़ी विथ करण के शो में गुडन्यूज साझा कर सकते है रणवीर और दीपिका –

करण जौहर अपने चर्चित शो कॉफ़ी विथ करण के नए सीजन को ऐलान कर चुके है। इस शो में रणवीर – दीपिका नज़र आएंगे बताया जा रहा है की करण जौहर के इस शो में पहुंचकर दोनों सितारे अपनी निजी ज़िन्दगी के बारे में बात करने वाले है। कुछ वक्त पहले अपने तलाक़ को लेकर आई अहवाहो पर भी दोनों बात कर सकते है। इसके अलावा दोनों बेबी प्लानिंग के बारे में भी बात कर सकते है।