दिल्ली में अगले कुछ महीनों में चलेंगी ‘मोहल्ला बसें’ –

दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘मोहल्ला बस योजना’ के अगले कुछ महीनों में शुरू होने की संभावना है, जिसके लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) इस हफ्ते के भीतर इलेक्ट्रिक बसें हासिल करने के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। 2023-24 के दिल्ली बजट में ‘मोहल्ला बस सेवा’ की घोषणा की गई थी, जिसका मकसद कम चौड़ाई या भीड़भाड़ वाली सड़कों वाले क्षेत्रों में अंतिम-मील कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए छोटी, आसानी से चलने योग्य 9 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसों को तैनात करना था। मोहल्ला बसें विशेष रूप से उन क्षेत्रों के लिए डिजाइन की जाएंगी जहां सड़क की चौड़ाई कम है या ऐसे क्षेत्र जहां नियमित 12-मीटर बसों के चलने के लिए बहुत भीड़ है।