हरियाणा के राज्य मंत्री संदीप सिंह के मामले में चंडीगढ़ पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, लेकिन जूनियर महिला कोच अपने आरोपों पर कायम है। महिला कोच ने मंत्री पर कुछ और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। दावा किया है कि मंत्री संदीप सिंह ने उसका हाथ पकड़ा था और उसे बेड पर धक्का देकर गिराया था। मंत्री ने उसे किस करने की भी कोशिश की थी। एक निजी चैनल से बातचीत में कोच की ओर से लगाए गए आरोपों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट़्वीट किया है और साथ देने का दावा किया है।