
जी-20 सम्मेलन की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ पेट्रोल व सीएनजी पंप बंद किए जा सकते हैं। पुलिस के अनुसार, रिहर्सल की वजह से मुस्तफा कमाल अतार्तुक मार्ग, विनय मार्ग और नीति मार्ग स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप को सुबह 8:30 से 12 बजे तक, शाम 4:30 बजे से 6 बजे तक और शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक बंद रखा गया। सीएनजी पेट्रोल एसोसिएशन के अध्यक्ष निश्चल सिंघानिया ने बताया कि सभी सीएनजी पंप बंद करने का किसी तरह का निर्देश फिलहाल नहीं है। आयोजन स्थल के समीप वाले सीएनजी पंप बंद किए जाएंगे। पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने बताया कि जिस रूट पर विदेशी मेहमानों का आवागमन होगा उस रूट के पेट्रोल पंप बंद रखे जा सकते हैं। अमूमन जब भी किसी वीवीआईपी के लिए रूट लगता है तो पेट्रोल पंप को उस दौरान बंद रखा जाता है। सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी जाती है।