एलिवेटेड रोड से गुजरते हुए दिल्ली जी20 समिट में शामिल होने के लिए जाने वाले विदेशी मेहमानों को हिंडन नदी नहीं बल्कि जलकुंभी और गंदगी के दर्शन होंगे, जबकि रेलवे पुल और हिंडन बैराज के पास हिंडन नदी बड़े नाले के रूप में नजर आएगी। वहीं नालों को रोकने के लिए 1904 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी हिंडन नदी गंदी बनी हुई है। अभी भी पानी में जहरीले तत्वों की मात्रा अधिक होने के कारण हिंडन ई श्रेणी की नदी है।