Nuh Violence: नूंह में ‘बुलडोजर’ पर लगा ब्रेक –

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हिंसा के बाद सरकार फुल एक्शन मोड में नजर आई। वहां अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा रहा था। लेकिन अब नूंह में बुलडोजर पर ब्रेक लग गए हैं। नूंह में बुलडोजर एक्शन पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए तोड़फोड़ की कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश दिया है। नूंह में अवैध निर्माणों पर प्रशासन की कार्रवाई की जा रही थी। हाई कोर्ट ने मेवात में अतिक्रमण हटाने व निर्माण गिराने पर संज्ञान लेकर हरियाणा सरकार से जवाब तलब किया।