
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की होस्टिंग के चलते चर्चा में बने हुए हैं। वीकेंड का वार पर सलमान खान का एक बार फिर रौद्र रूप देखने को मिला। सलमान खान ने एल्विश यादव को खूब फटकार लगाई और उन्हें उनकी गलतियों का एहसास कराया। सलमान खान से डांट खाने के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव फूट-फूट कर रोने लगे। ऐसे में अब एक ट्वीट ने खलबली मचा दी है। इस ट्वीट के मुताबिक एल्विश यादव को कनाडा के मशहूर गैंगस्टर गोल्डी बरार से सपोर्ट मिला है। ट्वीट में यहां तक कहा गया है कि एल्विश के साथ जो भी बुरा हुआ है, उसका बदला गोल्डी बरार द्वारा लिया जाएगा। गोल्डी बरार ने एक बार फिर सलमान खान को खुलेआम धमकी दी है।