ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद को जोड़ने के लिए यमुना नदी पर बनने वाला मंझावली पुल इन दिनों काफी चर्चा में है, वजह है हाल ही में बिहार के भागलपुर में गिरा पुल। बिहार के भागलपुर में गिरने वाले पुल को जिस कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बनाया था वही कंपनी फरीदाबाद में पिछले 9 साल से मंझावली पुल को बना रही है। पुल आधा बनकर तैयार होने के बाद लोड टेस्टिंग के दौरान दो बार फेल हो चुका, जिसके बाद अब विपक्ष मंझावली पुल के मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है। पिछले 9 साल से अब तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया। टेस्ट करते हुए इसके पिलर चटक गए थे। यही नहीं कई मजदूरों के हाथ-पैर टूट गए, गंभीर चोटें आईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई मजदूरों का इलाज कराके मामले को रफा-दफा कर दिया गय।