
Twitter का लोगो बदला जा चुका है. अब तक ट्विटर के लोगो में चिड़िया दिखती थी, लेकिन अब X दिखेगा. Twitter ओनर Elon Musk ने कहा है कि अब X.com ओपन करने से twitter ओपन हो जाएगा. अब ट्विटर को ट्विटर नहीं बल्कि X कहा जा सकता है. हालांकि अभी Twitter.com डोमेन भी ऐक्टिव रहेगा, लेकिन ये कब तक ऐक्टिव रहेगा कुछ कहा नहीं जा सकता है।