गैजेट्स : गेम खेलने के लिए 16 साल के बच्चे ने मां के अकाउंट से 36 लाख रुपये उड़ाए –

एक दौर ऐसा था की जब पबजी मोबाइल गेम ने लोगों के नाम में दम कर दिया था। हैदराबाद साइबर पुलिस के मुताबिक 16 साल के बच्चे ने फ्री फायर गेम खेलने के लिए अपनी माँ के अकाउंट से 36 लाख रुपये खर्च कर डाले। उसने अपनी माँ के बैंक अकाउंट से सबसे पहले 1500 रुपये खर्च किए थे उसके बाद 10000 रुपये खर्च किए। उसके बाद गेम के हथियार खरीदने के लिए 1.45 लाख रुपये और फिर 2 लाख खर्च किये। कुछ महीने के बाद इस पूरे मामले का तब खुलासा हुआ जब उसकी मां बैंक में पैसे निकालने गई। बैंक वालों ने बताया कि उनके अकाउंट से 36 लाख रुपये गेम पर खर्च किए हैं। बैंक से जानकारी मिलने के बाद मां ने साइबर पुलिस में इसकी शिकायत की है। महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पति का निधन हो गया है और बैंक में जो पैसे थे, उनकी ही कमाई थी।