Site icon Overlook

नवंबर में होगी राघव – परणीति की शादी –

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पिछले काफी समय से चर्चा में हैं। दोनों ने बीते महीने सगाई कर ली है और अब वह शादी की तैयारियों में जुटे हैं। खबरें हैं कि राघव और परी ने भी अन्य सितारों की तरह अपने वेडिंग डेस्टिनेशन का रूख राजस्थान की तरफ मोड़ा है। कहा जा रहा है दोनों उदयपुर के एक पैलेस में शादी कर सकते हैं। बता दें कि परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी उदयपुर के पैलेस में शादी की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति और राघव को उदयपुर का द ओबेरॉय उदयविलास पसंद आया है। यह प्रॉपर्टी पिछोला झील के तट पर स्थित है और सुंदर झील के नजारों के साथ शानदार बगीचों के विशाल परिदृश्य में फैली हुई है। कहा जा रहा है कि राघव और परी इसी जगह को अपना वेडिंग डेस्टिनेशन बना सकते हैं।