कालिंदी कुंज इलाके में रविवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 28 वर्षीय विशाल शर्मा और 24 वर्षीय नयन शामिल है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कालिंदी कुंज थाना पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के राजेश को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है। पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि मृतक विशाल शर्मा अपने परिवार के साथ श्याम कालोनी पार्ट – दो सेदतपुर में रहता था, जबकि नयन अपने परिवार के साथ फरीदाबाद सेक्टर 91 में रहता था। दोनों कालिंदी कुंज इलाके में एक शोरूम पर काम करते थे। हादसे के समय रविवार शाम दोनों दोस्त काम खत्म करने के बाद अपने घर जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान आगरा कैनाल रोड पर कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों बाइक के साथ नीचे गिर गए। एक युवक ट्रक के टायर के नीचे आ गया, जिससे उसका सिर बुरी तरह से कुचल गया।