केजरीवाल सरकार साक्षी के परिवार को देगी 10 लाख रुपये,

दिल्ली सरकार ने साक्षी के परिजनों की हरसंभव मदद करेगी। इस कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उसके परिवार की मदद के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषण की। इसके अलावा उसके न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए कोर्ट में बड़े से बड़े वकील को प्रस्तुत कर गुनाहगार को सख्त से सख्त सजा दिलवाने में कमी नहीं छोड़ी जाएगी। यह जानकारी दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को साक्षी के परिजनों से मुलाकात के दौरान दी।