दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पुलिस कस्टडी में –

दिल्ली के जंतर मंतर पर बीते 21 दिनों से पहलवानों का धरना जारी है। बीती बुधवार रात को दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच झगड़ा हो गया था। जिसके बाद रात में ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पहुंचीं। जिन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दीपेंद्र हुड्डा को भी लिया हिरासत में आम आदमी पार्टी के अलावा कांग्रेस नेता भी धरना स्थल पर पहुंचे। स्वाति से पहले कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भी पहुंचे थे। उन्हें भी दिल्ली पुलिस ने अंदर नहीं जाने दिया और हिरासत में ले लिया।