Site icon Overlook

आज है होली , होली के दिन भूलकर भी न करें इन चीजों का दान –

फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होली का पर्व मनाया जाता है। आमतौर पर होली मार्च के पहले या दूसरे हफ्ते में पड़ती है। इस वर्ष 2023 में होली 8 मार्च, बुधवार को मनाई जा रही है। होली को धुलेंडी के नाम से भी जाना जाता है।

न करें इन चीजों का दान –
होली के दिन भूलकर भी पहने हुए वस्त्रों का दान किसी गरीब को न करें। मान्यता है कि होली के दिन ऐसे कपड़ों का दान करने से आपके घर की खुशहाली जा सकती है।
होली के दिन लोहे या स्टील के बर्तनों का दान न करें अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है।
होली के दिन किसी भी रूप में पैसों का दान न करें।
होली के दिन कांच का सामान दान में देने से आपके घर में समस्याएं आ सकती हैं।