Site icon Overlook

पेपराजी को देख कर रोने लगी राखी सावंत बोली…….

बॉलीवुड की एक्ट्रेस राखी सावंत अपने मशहूर अंदाज और ड्रामा को लेकर चर्चित रहती है। फिलहाल वह अपनी पर्सनल लाइफ और लेकर चर्चा में बनी रहती है। एक तरफ वह अपनी शादी और धर्म परिवर्तन को लेकर खूब खबरों में रहीं, तो दूसरी तरफ राखी की मां का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा शर्लिन चोपड़ा के साथ विवाद को लेकर भी वह खबरों में हैं। कुल मिलाकर राखी की जिंदगी काफी उतार-चढ़ावों से गुजर रही है। जिसके बाद राखी को पेपराजी ने स्पॉट किया और उनसे पूछा तो राखी ने उन्हें बोला की ‘एक बात बताओ जिस दिन मैं मर गई, उस दिन मेरी कब्र में भी आओगे क्या?’ इस पर पैपराजी उन्हें समझाते हैं, ‘ऐसे मत कहिए।’ इसके बाद राखी इमोशनल हो गईं और कहती नजर आईं, ‘जैसे मेरे हालात हैं, तुम्हें नहीं पता, नहीं पता, क्या होगा।’ इसके बाद राखी रोते हुए वहां से चली गईं।