
बिग्ग बॉस 16 के सभी कंटेस्टेंट मेकर्स है,और ऐसे में बिग्ग बॉस अपने शो में आये सभी कंटेस्टेंट को कुछ रकम देता है। जिससे की इस बार प्रियंका ज्यादा ट्रेंड में बनी हुई है और उनके फेन्स ने उन्हें लगातार ट्रेंड में रखा हुआ है। जिसकी वजह से वह अब बिग्ग बॉस से एक अच्छी रकम वसूल करने वाली है। प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस के एक्सटेंशन को देखते हुए अपनी फीस बढ़ाने वाली हैं। वह पहले हर हफ्ते पांच लाख फीस चार्ज करती थीं, जिसकी संख्या उन्होंने अब डबल कर दी है। बिग बॉस एक्सटेंशन के बाद उनकी फीस 10 लाख हो गई है।