ISRO की सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है की 12 दिनों में 5.4 सेंटीमीटर धंसा जोशीमठ। अधिकारियों ने बताया कि किराए के मकान में रहने वाले आपदा प्रभावितों को फिलहाल मुख्यमंत्री राहत कोष से किराये के रूप में अधिकतम छह माह तक 4000 रुपये प्रतिमाह दिए जाने की व्यवस्था है जिसे जोशीमठ भूधंसाव पीडितों के लिए बढ़ाकर 5000 रुपये प्रतिमाह करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। प्रभावितों के लिए राहत पैकेज प्रस्ताव तैयार हो रहा। जोशीमठ भूधंसाव पीडितों के लिए बढ़ाकर 5000 रुपये प्रतिमाह करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी.