Site icon Overlook

लोहड़ी आज ,लोहड़ी की आग दुखो का कर दे विनाश –

आज लोहड़ी का त्योहार है जो पंजाब के प्रमुख त्योहारों में से एक है। लोहड़ी का पर्व फसलों से जुड़ा त्योहार है। लोहड़ी वाले दिन शाम को सभी आग जलाते हैं और पूरा परिवार साथ आता है। ढोल-नगाड़े बजाए जाते हैं और आग में चढ़ावे के तौर पर मूंगफली, पॉपकॉर्न, रेवड़ियां डालते हैं। लोहड़ी के त्योहार के दिन एकदूसरे से मिला जाता है और इस पर्व की शुभकामनाएं दी जाती हैं।