Site icon Overlook

मध्यप्रदेश : रीवा में एक ट्रेनी प्लेन मंदिर के गुंबद से टकरा कर क्रैश हुआ –

रीवा के उमरी गांव में गुरुवार रात एक ट्रेनी प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल प्रशिक्षु का इलाज जारी है। आशंका जताई जा रही है कि घने कोहरे के कारण प्लेन मंदिर से जा टकराया। पायलट कैप्टन विमल कुमार 54 साल के थे। वे बिहार के पटना के रहने वाले थे। हादसे में प्लेन के परखच्चे उड़ गए।