सोनीपत के पीजी में गला दबाकर की गई थी महिला की हत्या –

हरियाणा के सोनीपत में सेक्टर-14 निवासी आसाराम गर्ग ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनकी मुरथल रोड पर प्रॉपर्टी है, जिसमें उनका बेटा प्रवीन कुमार ग्राउंड फ्लोर पर साइबर कैफे चलाता है। कैफे के ऊपर पहले पीजी चलता था, जो कोविड के बाद से बंद है। सोमवार को उन्हें पता चला कि पीजी के केबिन में महिला का शव पड़ा है। महिला की पहचान मुरथल थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली 32 वर्षीय महिला के रूप में हुई थी। वह चार बच्चों की मां थी और दो दिन से लापता थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम में गला दबाने से हत्या का पता लगा, जिस पर पुलिस ने आसाराम गर्ग के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी रवि को मंगलवार रात को हिरासत में लिया गया है। उसने चुनरी से गला दबाने की बात कही है। पुलिस उससे पूछताछ करने के साथ ही बुधवार को अदालत में पेश करेगी। पूरे मामले में गहनता से जांच की जा रही है।