चीन सहित दुनिया के तमाम देशों में कोरोना फिर से कहर बना रहा है –

नवंबर की शुरुआत से वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामलों में एकाएक उछाल आया है। अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं और मृतकों की संख्या फिर से रिकॉर्ड तोड़ रही है। भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है। देश में कोरोना के नए मामलों में बीते पांच महीनों से गिरावट जारी है। मार्च, 2020 (16 से 22 मार्च) के बाद से बीते सप्ताह हुईं 12 मौतें भी सबसे कम थीं। वहीं दूसरी तरफ एशिया, यूरोप सहित कई देशों में कोरोना के मामले में भारी उछाल देखा गया है। दो नवंबर को वैश्विक मामले 3.3 लाख थे। इसके बाद से यह लगातार बढ़ रहे हैं।