आपके किचन मे मौजूद चाकू की नोक के खराब होने पर अब आपको बाजार जाने की जरूरत नहीं है आप उसे घर पर ही ठीक कर सकती है।
उसके लिए आपको अपने घर मे मौजूद अखबार की जरूरत पड़ेगी जिससे आप अपनी चाकू की धार तेज कर सकते है।
अखबार मे मौजूद ब्लैक इंक की सहायता से आपकी चाकू की धार तेज हो सकती है.
चाकू को अखबार के ऊपर रख के रगड़े और इसके लिए आपको ज्यादा जोर नहीं लगाना है. हलके हाथो से चाकू को अखबार पर रगड़ना है। चाकू को फ्लैट रखे और इस तरीके को 7 से 10 मिनट तक अपनाये.. इसके बाद आपको जब लगे की आपका चाकू धार वक्ला हो गया है तो इसे इस्तेमाल करके देखे.लेकिन पहले इसे गर्म पानी से धो ले कुकी अखबार मे greyfight मिला होता है। जोकि सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है। इसलिए इसे पहले धो ले।