केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती की है –

केंद्र सरकार ने पेट्रोल – डीजल को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने डीजल पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स में बड़ी कटौती कर दी है। कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को कम करके 4900 रुपये यानी 60.34 डॉलर प्रति टन कर दिया गया है। इसके अलावा डीजल के निर्यात पर लगने वाले टैक्स को भी घटाकर 8 रुपये प्रति लीटर करने का फैसला लिया गया है। सरकार की ओर से हर 15 दिन में विंडफॉल टैक्स का रिव्यू किया जाता है। अगर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की बात की जाए तो जल्द ही पेट्रोल 14 रुपये और डीजल 12 रुपये तक सस्ता हो सकता है। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट आने की संभावना है।