1984 में भोपाल गैस त्रासदी की विनाशकारी दुर्घटना के बाद से, हर साल 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। 2 दिसंबर, 2020 को भोपाल गैस त्रासदी की 36वीं वर्षगांठ है। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाने का उद्देश्य है की हर साल 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है. बता दे इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को जागरूक बनाना है. इसका मकसद पानी, हवा, मिट्टी के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण को भी फैलने से रोकना है. पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए सर्वप्रथम जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगानी होगी, ताकि आवास के लिए वनों की कटाई न हो। खाद्य पदार्थों के उत्पादन में वृद्धि हो, इसके लिए रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों के स्थान पर जैविक खाद का इस्तेमाल करना होगा।