
गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर अरावली में माइनिंग के कारण बनी खाई के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक वैंदा खान की करीब 250 फुट गहरी खाई में जा गिरा। हादसा शनिवार शाम का है। पुलिस ने 18 घंटे की मशक्कत के बाद रविवार दोपहर को युवक का शव खाई से बाहर निकाला। मृतक का नाम कमल है उम्र (42) साल है और बल्लभगढ़ का रहने वाला था। दो दोस्तों के साथ खाई के पास शराब पी रहा था। इस दौरान उसने खाई के आसपास की हरियाली के साथ सेल्फी लेनी चाही, पांव फिसलने के कारण वह खाई में जा गिरा। रविवार दोपहर करीब 12 बजे शव बाहर निकाला गया। मृतक के परिवार में पत्नी सावित्री, दो बेटी तन्नू (13) व सिद्धी उर्फ अनन्या (04) हैं।