
इस मैच को जीतने वाली टीम 13 नवंबर को मेलबर्न में फाइनल मैच खेलेगी। वहां उसका सामना न्यूजीलैंड या पाकिस्तान से हो सकता है। बटलर ने सेमीफइनल मैच से पहले कहा की वह भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच नहीं देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह इस पार्टी को खराब करने की पूरी कोशिश करेंगे। वह चाहेंगे कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल न हो। बटलर ने कहा, ”भारतीय टीम काफी मजबूत है। टीम इंडिया में लंबे समय से निरंतर अच्छा खेल रही है। उनके पास टीम में गहराई है। भारत के पास कई शानदार खिलाड़ी हैं।”