
भारतीय शटलर लक्ष्य सेन मंगलवार को यहां शुरू हुए हायलो ओपन बैडमिंट टूर्नामेंट के पहले दौर में ही बाहर हो गए। राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता 21 वर्षीय लक्ष्य को हांगकांग के एनजी का लांग आंगस से 12-21, 5-21 से हार का सामना करना पड़ा। जिसके कारन भारत को निराशा हाथ लगी है। उन्होंने केवल 27 मिनट तक ही खेल को जारी रख पाया।