यू पी क्राइम :गाय के जबड़े के चिथड़े उड़े ,मामले की जांच सीसीटीवी से की जा रही है –

कानपुर के काकादेव नगर में गाय के मुँह में बम फटने की घटना सामने आई है। पुलिस पता लगा है की गाय ने पड़ा हुआ बम मुँह में जिसकी वजह से यह घटना हुई है। लेकिन पुलिस को यह स्पस्ट नहीं हुआ की उसने कोनसे स्थान पर बम मुँह में लिया। इसलिए वह सीसीटीवी की जांच कर दोषी का पता लगा रही है। इसके साथ ही नगर निगम ने गाय का इलाज सुरु कराया है।