
गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना एक केबल पुल के टूटने से 132 लोगों की मौत हो गई।पुल की छमता केबल 100 लोगो के भार को सेहन करने की है लेकिन कल पुल पर 400 से 500 का भार था जिस वजह से पुल टूट गया। प्रधानमंत्री मोदीजी ने सोक जताया है। घायल लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।