Site icon Overlook

छठ पूजा में खरना करने के लिए जानिये पूजा सामग्री –

प्रसाद रखने के लिए बांस की दो बड़ी-बड़ी टोकरियां
बांस या फिर पीतल का सूप
एक लोटा (दूध और जल अर्पण करने के लिए)
एक थाली
पान
सुपारी
चावल
सिंदूर
घी का दीपक
शहद
धूप या अगरबत्ती
शकरकंदी
सुथनी
गेहूं, चावल का आटा
गुड़
ठेकुआ
व्रती के लिए नए कपड़े
5 पत्तियां लगे हुए गन्ने
मूली, अदरक और हल्दी का हरा पौधा
बड़ा वाला नींबू
फल-जैसे नाशपाती, केला और शरीफा
पानी वाला नारियल
मिठाईयां